जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर चार लेन परियोजना का कार्य तेज करने के लिए विभिन्न टीमें गठित: अधिकारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 04:18 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में प्राधिकारियों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार लेन के निर्माण के काम में सभी रुकावटें दूर करने के लिए अधिकारियों की विभिन्न टीमें गठित की हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को चौड़ा करने का काम 2011 में शुरू हुआ था और इसके अगले साल के अंत में पूरा होने की उम्मीद हैं । अधिकारियों ने बताया कि रामबन के जिला विकास आयुक्त नाजिम जई खान ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में अधिकारियों की विभिन्न टीमों का गठन किया ताकि निर्माण काम में आने वाली सभी रुकावटें दूर की जा सकें।

खान ने राजमार्ग पर चार लेन के काम की प्रगति की समीक्षा की और टावरों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में देरी एवं पेड़ों के गिरने से काम में पैदा हो रही अनावश्यक रुकावटों पर चिंता व्यक्त की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News