अमरनाथ पवित्र गुफा पर विशेष पूजा, आज से 22 अगस्त तक घर बैठे सुबह-शाम करें बाबा बर्फानी के दर्शन

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 09:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: श्री अमरनाथ बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा पर आज विशेष पूजा हुई। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन एवं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बाबा बर्फानी की विशेष पूजा में शामिल हुए। इसके अलावा श्राइन बोर्ड के पदाधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद। इसी के साथ आज से बाबा बर्फानी की लाइव आरती का प्रसारण भी शुरू हो गया। 28 जून से लेकर 22 अगस्त तक हर दिन सुबह 6 बजे से  साढ़े छह बजे तक औऱ शाम को 5 बजे से साढ़े 5 बजे तक श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा से आरती का लाइव प्रसारण MH one चैनल पर होगा।

PunjabKesari

कोरोना काल में श्रद्धालु अब हर दिन सुबह-शाम घर बैठे बाबा बर्फानी क दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि कोरोना के कारण पिछले दिनों उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री अमरनाथ यात्रा रद्द करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों की जिंदगियों को बचाने के लिए यात्रा रद्द की गई है। साथ ही उन्होंने कहा था कि पवित्र गुफा पर पहले की तरह ही सभी धार्मिक रीति व रस्मे होंगी और लोग घर बैठे बाबा के दर्शन कर सकेंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News