महाराष्ट्र से श्रमिक विशेष ट्रेन से जम्मू-कश्मीर पहुंचे 900 प्रवासी

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 12:13 AM (IST)

जम्मू :  जम्मू-कश्मीर के 900 प्रवासी महाराष्ट्र से बृहस्पतिवार को 'श्रमिक विशेष' ट्रेन से अपने घर लौटे, जिनमें घाटी के 400 छात्र शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बीच, पुणे में फंसे जम्मू के कई छात्रों ने आरोप लगाया कि केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन निकासी प्रक्रिया में पक्षपात कर रहा है। जम्मू के एक 26 वर्षीय छात्र ने कहा, " सरकार हमें पुणे से निकालने में नाकाम रही है, जबकि कुछ छात्रों को आज इसी इलाके से घर भेजा गया।" सरकार के प्रवक्ता और योजना और सूचना विभाग के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने एक ट्वीट में कहा,"महाराष्ट्र  से जम्मू- कश्मीर के 400 छात्रों सहित 900 निवासियों को आज विशेष श्रमिक ट्रेन से लाया गया।"

PunjabKesari

 

उन्होंने कहा, "ड़क और हवाई मार्ग सहित सभी सुविधाओं से अब तक, कुल 50,000 से अधिक लोगों को लाया जा चुका है। अन्य सभी: चिंता करने की जरुरत नहीं है। सभी को यह सुविधा दी जा रही है।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News