UN की रिपोर्ट पर बोले सुब्रमण्यन स्वामी, "कूड़ेदान में फेंक दूंगा"

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 06:49 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन मामले में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है। रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने इसे निराशाजनक, पक्षपातपूर्ण और प्रायोजित बताया है।

विदेश मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह रिपोर्ट पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण और निराधार है। भारत ने यूएन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह रिपोर्ट देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सीधा-सीधा उल्लंघन है।

यूएन की रिपोर्ट पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा, “मैं उस रिपोर्ट को कूड़ेदान में फेंक दूंगा, वे पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं क्योंकि इन्हें ऐसे लोगों ने तैराया किया है, जिन्हें इस मुद्दे की जानकारी ही नहीं है। हम इस रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते”।


बता दें कि गुरुवार को यूएन ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर (POK) और जम्मू-कश्मीर दोनों में ही कथित तौर पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया है। यही नहीं यूएन ने इन उल्लंघनों का आरोप लगाते हुए अंतराष्ट्रीय जांच की मांग भी की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News