VIDEO: रक्षाबंधन पर एक परिवार पर टूटा कहर: सोसायटी में साइकिल चला रही 4 साल की बच्ची को कार ने कुचला, मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 09:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के मेहसाणा स्थित स्पर्श विला सोसायटी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 4 साल की बच्ची साइकिल चला रही थी, जब अचानक एक कार ने उसे कुचल दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं।

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, बच्ची सोसायटी के अंदर अकेली साइकिल चला रही थी। तभी सोसायटी के मोड़ के पास एक कार आई, जिससे बच्ची घबरा गई और साइकिल सहित जमीन पर गिर पड़ी। लेकिन कार चालक ने बच्ची को देखकर भी गाड़ी नहीं रोकी और बच्ची को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। बच्ची की पहचान दिशा पटेल के रूप में हुई है, जिसकी उम्र महज 4 साल थी।

इस हादसे से बच्ची का परिवार गहरे सदमे में है। यदि कार चालक समय पर ब्रेक लगा देता, तो बच्ची की जान बच सकती थी। घटना के बाद पुलिस ने बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की पहचान की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News