मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव को लेकर दिया भद्दा बयान, सपा नेता ने जमकर बरसाए थप्पड़
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 05:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिंपल यादव पर विवादित टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर मंगलवार को नोएडा स्थित एक न्यूज़ चैनल के स्टूडियो में हमला हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक मंच पर चढ़कर मौलाना को थप्पड़ मारने लगता है।
स्टेज पर जाकर मौलाना को जड़े थप्पड़
मामला उस समय सामने आया जब रशीदी को एक निजी चैनल ने इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया था। बताया जा रहा है कि हमला सपा के युवा नेता मोहित नागर ने किया, जिन्होंने मौलाना को स्टेज पर जाकर अचानक थप्पड़ जड़ दिए। चैनल के सूत्रों के अनुसार, मौलाना को बाकायदा बुलावा भेजा गया था और वे बतौर गेस्ट आमंत्रित थे।
बता दें हाल ही में डिंपल यादव साड़ी पहनकर मस्जिद में गईं थीं। इसी को लेकर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी उन पर अशोभनीय टिप्पणी की थी। जिसके बाद से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष था। लखनऊ के हजरतगंज थाने में मौलाना के खिलाफ तहरीर भी दी गई थी।
घटना के बाद नोएडा के सेक्टर-126 थाने के प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और टीम को मौके पर भेजा गया है। पूरी घटना की जांच की जा रही है।