खाते में आई 25 साल की सैलरी, कर्मचारी ने छोड़ दी नौकरी...कोर्ट ने दिया हैरान कर देने वाला फैसला
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 05:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनिया में ऐसे-ऐसे वाकये हो जाते हैं जो स्क्रिप्टेड लगते हैं, लेकिन होते पूरी तरह असली हैं। ऐसा ही एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है दक्षिण अमेरिकी देश चिली से, जहां एक कंपनी ने गलती से अपने कर्मचारी के बैंक खाते में उसकी एक महीने की नहीं, पूरे 25 साल की सैलरी ट्रांसफर कर दी- और हैरानी की बात यह कि कर्मचारी ने वह पैसा वापस लौटाने के बजाय... सीधा नौकरी ही छोड़ दी!
एक महीने की जगह 300 गुना ज़्यादा सैलरी
यह चौंकाने वाली घटना चिली की फूड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Dan Consorcio Industrial de Alimentos से जुड़ी है। यहां एक ऑफिस असिस्टेंट को मई 2022 में महीने की नियमित सैलरी की जगह 386 पाउंड के बदले 1,27,000 पाउंड ट्रांसफर कर दिए गए - यानी करीब 300 गुना ज़्यादा! भारतीय मुद्रा में बात करें तो ये रकम 1.3 करोड़ रुपये से भी अधिक बनती है।
कंपनी को जब इस भारी-भरकम ट्रांजैक्शन का पता चला, तो तुरंत कर्मचारी से संपर्क किया गया। उसने शुरुआत में कहा कि वह पैसे लौटा देगा... लेकिन इसके तीन दिन बाद वह अचानक नौकरी छोड़ कर गायब हो गया।
कंपनी ने किया केस, कोर्ट ने दिया चौंकाने वाला फैसला
कंपनी ने इसे धोखाधड़ी मानते हुए कर्मचारी पर कानूनी कार्रवाई शुरू की और मामला कोर्ट तक पहुंचा। तीन साल तक केस चला और तमाम दलीलों के बाद आखिरकार अदालत ने कंपनी की याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि कर्मचारी ने कोई आपराधिक मंशा नहीं दिखाई और उसे ‘चोर’ कहना या धोखेबाज साबित करना कानूनन गलत है। इतना ही नहीं, अदालत ने उस रकम को अस्थायी रूप से कर्मचारी के पास ही रहने की अनुमति भी दे दी।
अब क्या होगा इन पैसों का?
कोर्ट ने इस मामले में यह भी स्पष्ट किया कि जब तक यह तय नहीं हो जाता कि गलती किसकी थी - बैंक की, अकाउंटिंग टीम की या फिर सिस्टम की - तब तक पैसे कर्मचारी के पास ही रहेंगे। कंपनी ने इस फैसले को चुनौती देने की तैयारी शुरू कर दी है।
लोग बोले - “अगर मेरे साथ होता तो...”
इस मामले ने सोशल मीडिया पर भी खलबली मचा दी है। कुछ लोग इसे कर्मचारी की किस्मत बता रहे हैं, तो कुछ इसे नैतिकता से जोड़ कर देख रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा – “मेरे साथ ऐसा होता तो मैं भी सीधा मॉलदीव से तस्वीरें डाल रहा होता।”