समाचार में गलत तस्वीर प्रसारित होने पर खेद
punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 07:02 PM (IST)
पंजाब केसरी के डिजिटल एडिशन में दिनांक 4 अगस्त को " अमित शाह का पी ए बता कर दिया नौकरी लगवाने का झांसा,ठगे लाखों रूपए " शीर्षक से एक समाचार प्रकाशित हुआ था। इस समाचार में गलती से मध्य प्रदेश की नीमच निवासी प्रीती बिड़ला की तस्वीर प्रसारित हो गई थी। इस तस्वीर को किसी की छवि धूमिल करने की मंशा से प्रसारित नहीं किया है। मामला ध्यान में आने पर तस्वीर को समाचार से हटा लिया गया है। गलत तस्वीर प्रसारित होने का हमें खेद है ,भविष्य में हम इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे।