20 करोड़ टैक्स चोरी के आरोपों में घिरे एक्टर सोनू सूद इतने करोड़ों की संपत्ति के है मालिक
punjabkesari.in Tuesday, Sep 21, 2021 - 06:23 PM (IST)

मुंबई- लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद कर गरीबों के मसीहा बनें एक्टर सोनू सूद पिछले कुछ दिनों से इनकम टैक्स के चलते विवादों का सामना कर रहे हैं। जब कोरोना काल शुरू हुआ तब से सोनू ने हज़ारों- लाखों लोगों की मदद की। इतना ही नहीं सोनू ने लोगों की मदद के लिए अपनी कई प्रॉपर्टी तक गिरवी रखी थी।
बता दें कि सोनू ने कोरोना काल में लाखों लोगों की मदद की उसी के चलते लोग उन्हें गरीबों का मसीहा कहने लगे लेकिन आपकों बता दें कि निजी जिंदगी में एक्टर बेहद रॉयल लाइफ जीते हैं। उनके पास आलीशान बंग्ले से लेकर लग्जरी गाड़ियां हैं। आज हम आपको सोनू सूद की इनकम और उनकी नेटवर्थ के बारे में बताएंगे।
सोनू सूद की कुल संपत्ति
सोनू को फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 21 साल हो गए हैं और वह ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाते नज़र आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सोनू सूद की कुल संपत्ति लगभग 130.339 करोड़ रुपये (17 मिलियन डॉलर) आंकी गई है।
एक फिल्म की इतनी मोटी फीस लेते है सोनू
एक्टर की कमाई का बड़ा हिस्सा उनके अभिनय और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है। वहीं सोनू सूद एक मूवी के लिए लगभग 2 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उन्होंने 2016 में अपना प्रोडक्शन हाउस शक्ति सागर प्रोडक्शंस भी खोला और इसमें करीब 17 मिलियन का निवेश किया।
मुंबई के अंधेरी में है सोनू का आलीशान घर
बॉलीवुड एक्टर सोनू मुंबई के अंधेरी में एक आलीशान घर में रहते हैं। ये करीब 2600 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें चार-बेडरूम और हॉल है। हाल ही में एक्टर ने 20 करोड़ इंवेस्ट करके इसका रिनोवेशन कराया है।
इन लग्जरी गाड़ियों का है कलेक्शन
एक्टर के पास एक सफेद मर्सिडीज बेंज एमएल-क्लास, ऑडी क्यू7 और पोर्शे जैसी कई लग्जरी कारें हैं। जिनमें ऑडी की कीमत लगभग 60 से 80 लाख रुपए तक है। इसके अलावा सोनू के पास पॉर्शे है जिसकी कीमत करीब 1.8 से 2 करोड़ तक है।