राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सोनिया और लालू ने की फोन पर बातचीत

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 07:05 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस समय इसे लेकर विपक्ष दलों के एक साथ लाने की कोशिश कर रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को आरजेडी चीफ लालू प्रसाद से फोन पर बात की। दोनों के बीच राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चर्चा हुई। वहीं, लालू यादव ने बीएसपी चीफ मायावती से भी बात की है और उन्हें 27 मई को पटना रैली में शामिल होने का न्योता दिया। कांग्रेस अध्यक्ष से मंगलवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी मुलाकात की थी। इसे भी राष्ट्रपति चुनाव की मोर्चेबंदी के तौर पर देखा जा रहा था, हालांकि ममता ने इसका खंडन किया।


भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुट होने लगे हैं। इस सिलसिले में जेडी(यू) के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी। सोनिया जेडी(यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार, एनसीपी अध्यक्ष शरद यादव से भी मुलाकात कर चुकी हैं जबकि राहुल गांधी सीपीआई के सीताराम येचुरी और एसपी नेता अखिलेश यादव से इस सिलसिले में मिल चुके हैं। ओडिशा सीएम नवीन पटनायक से कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेता नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और सीताराम येचुरी संपर्क कर चुके हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News