NAM सम्‍मेलन में बोले PM मोदी - कोरोना महामारी में कुछ लोग आतंकवाद का वायरस फैला रहे

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 10:42 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'गुट-निरपेक्ष आंदोलन' समिट NAM को संबोधित करते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है, कुछ लोग आतंकवाद, फेक न्यूज और डॉक्टर्ड वीडियो जैसे घातक वायरस फैलाकर समुदायों और देशों को बांटने में लगे हैं।


इस बैठक में पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए। पीएम मोदी ने कहा कि इस संकट के दौरान हमने दिखाया है कि एक वास्तविक जन आंदोलन बनाने के लिए लोकतंत्र, अनुशासन और निर्णायकता एक साथ कैसे आ सकते हैं। यह पहली है जब मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से NAM की बैठक में भाग लिया। 

PunjabKesari

पीएम मोदी ने कहा कि इस संकट के दौरान हमने दिखाया है कि एक वास्तविक जन आंदोलन बनाने के लिए लोकतंत्र, अनुशासन और निर्णायकता एक साथ कैसे आ सकते हैं। भारतीय सभ्यता पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में देखती है। जब हम अपने नागरिकों की देखभाल करते हैं, तो हम अन्य देशों को भी मदद दे रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News