कार और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत: देवदर्शन को निकले थे नवविवाहित Couple, बीच रास्ते में ही दर्दनाक हादसे ने 5 लोगों की ले ली जान

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 10:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। यह दुखद घटना तब हुई जब एक नवविवाहित दंपति (Newlywed Couple) और उनके परिजन देवदर्शन के लिए तुलजापुर जा रहे थे। इस हादसे में नवविवाहित जोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

कार और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर

यह दर्दनाक हादसा सोलापुर की बार्शी तहसील के पांगरी गांव में हुआ। जानकारी के अनुसार पांगरी गांव के पास जांभलबेट पुल पर एक तेज रफ्तार कार और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त (Damaged) हो गई।

मृतकों और घायलों की पहचान

इस कार हादसे में जिन पांच लोगों की जान गई है उनमें गौतम कांबले, जया कांबले, संजय वाघमारे, सारिका वाघमारे और एक अन्य महिला शामिल हैं। इन सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चार दिन पहले ही यानी 26 नवंबर को विवाह बंधन में बंधे नवविवाहित दंपति अनिकेत गौतम कांबले और उनकी पत्नी मेघना अनिकेत कांबले गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को तुरंत बार्शी के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस की प्राथमिक जानकारी के अनुसार परिवार 26 नवंबर को हुई शादी के बाद देवी दर्शन के लिए तुलजापुर जा रहा था तभी मार्ग में यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News