शर्मसार हुआ समाज! हवस के भूखे बुज़ुर्ग ने कुत्ते से बनाया संबंध, सुनसान जगह ले जाकर की गंदी हरकत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 05:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के वर्धा जिले से एक चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक 67 साल के बुजुर्ग व्यक्ति पर कुत्ते के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। इस घटना ने एक बार फिर समाज को झकझोर कर रख दिया है, जिससे पशुओं की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। एक पशु प्रेमी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला वर्धा जिले के अरवी तहसील के मौजा धनोडी गांव का है। सोमवार को गांव के एक स्कूल के पास कुछ स्थानीय लोगों ने 67 वर्षीय आरोपी बुजुर्ग को एक कुत्ते के साथ अप्राकृतिक हरकत करते हुए देखा। यह देखकर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना एक पशु अधिकार कार्यकर्ता को दी। जानकारी मिलते ही पशु अधिकार कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे।
आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी
पशु अधिकार कार्यकर्ता ने तुरंत अरवी पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने BNS और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता ने आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमने जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने पुष्टि की कि आरोपी के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद से ही आरोपी बुजुर्ग फरार बताया जा रहा है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है। बुजुर्ग की इस घिनौनी हरकत ने पूरे समाज को शर्मसार कर दिया है। पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है और सभी लोग आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।