राज्यपाल ने शूटिंग स्टोनस की समस्या से निपटने के लिए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को दिये हैं निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2017 - 01:11 PM (IST)

कटरा : शूटिंग स्टोनस को लेकर अब श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड भी सतर्क हो गया है। बोर्ड के चेयरमैन और जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने बोर्ड को इस समस्या से जल्द निपटने के निर्देश दिये हैं। इसी के तहत श्राइन बोर्ड ने  हिमकोटी मार्ग पर सभी पहाडिय़ों की जांच की है ताकि पत्थर गिरने से या भूमि कटाव होने से यात्रा और यात्री प्रभावित न हों।


गौरतलब है कि पिछले सप्ताह वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन के कारण एक यात्री की मौत हो गई थी जबकि आठ अन्य घायल हो गए थे। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही बोर्ड के चेयरमैन और गवर्नर वोहरा ने बोर्ड को निर्देश जारी किये हैं। वहीं बोर्ड के सीईओ के अनुसार हिमकोटी मार्ग से अद्र्धकुंवारी और भवन तक सभी पहाडिय़ों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से जांच का काम चल रहा है और अभी कुछ दिन और इस काम में लग सकते हैं। यह काम बोर्ड का इंजीनियरिंग विंग कर रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News