स्मृति ने चप्पल की मुरम्मत कराने के लिए दिए 100 रुपए

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2016 - 09:47 AM (IST)

कोयंबटूर: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां अपनी चप्पल की मुरम्मत करने वाले को 100 रुपए दिए जबकि उसने सिर्फ 10 रुपए मांगे थे। अधिक पैसे मिलने से खुश हुए चप्पल मुरम्मत करने वाले ने चप्पल पर अतिरिक्त टांके लगा दिए। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। भाजपा सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री यहां इशा फाऊंडेशन के एक सत्र को संबोधित करने एक उड़ान से उतरीं तो उनकी चप्पल की पट्टी टूट गई।

स्मृति तमिलनाडु भाजपा के महासचिव वी. श्रीनिवास के साथ थीं। उन्होंने वाहन से उतरकर अपनी चप्पल मुरम्मत करने वाले व्यक्ति को दी और खुद एक स्टूल पर बैठ गईं। चप्पल की मुरम्मत करने वाले ने इस काम के लिए 10 रुपए मांगे। स्मृति ने उसके गल्ले के पास 100 रुपए का नोट रखा और कहा, ‘‘चेंज वेंडा (छुट्टे की जरूरत नहीं है)’’।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News