आर्मी द्वारा प्रायोजित कई क्रिकेट मैंचों में खेल चुका है मारा गया आतंकी ओसामा

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 08:13 PM (IST)

श्रीनगर: शोपियां के लितर गांव में मारा गया लशकर आतंकी वसीम अहमद शाह उर्फ ओसामा एक मंझा हुआ क्रिकेट खिलाड़ी था। उसे उसके दोस्त वसीम अकरम कहा करते थे। आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया आतंकी वसीम आतंकवादी बनने से पहले क्रिकेट खेलता था और उसने आर्मी द्वारा प्रायोजित कई क्रिकेट मैचों में भाग भी लिया है।
उसके एक दोस्त ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वसीम पाकिस्तानी क्रिकेट वसीम अकरम की तरह ही खेलता था इसलिए उसे वसीम अकरम कहते थे।

वर्ष 2014 में आतंकवादी बनने से पहले शाह अपनी दुकान चलाता था। 23 वर्ष का शाह अबु ओसामा भाई के नाम से भी मशहूर था। उसने न तो कभी पत्थराव के मामलो में भाग लिया और न ही कभी आतंकवाद में कोई रूचि दिखाई। उसका सिर्फ एक ही शौक हुआ करता था और वो था क्रिकेट। कालेज से पढ़ाई छोडऩे के बाद वसीम ने वर्ष 2014 में आतंकवाद का रास्ता चुन लिया। शोपियां के हफ श्रीमल का रहने वाला वसीम आतंकवादी बन गया। उसके पिता बगीचों के मालिक हैं और उनकी अच्छी खासी आमदनी है। वसीम ने आतंकवादी बनने के बाद सुरक्षाबलों पर कई हमले किए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News