महाराष्ट्रः कल्याण में चार मंजिला इमारत का स्लैब ढहा, 6 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 05:48 AM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र में ठाणे के निकट कल्याण शहर में बड़ी दर्दनाक घटना घटी है। कल्याण में मंगलवार अपराह्न चार मंजिला एक इमारत की ऊपरी मंजिल का स्लैब निचली मंजिलों पर गिर जाने से चार महिलाओं और दो वर्षीय एक बच्ची सहित छह व्यक्तियों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। 

कल्याण पूर्वी के मंगल राघो नगर इलाके में स्थित सप्तश्रृंगी इमारत की चौथी मंजिल का स्लैब अपराह्न करीब 2:15 बजे गिर गया और मलबा निचली मंजिलों आ गिरा। कल्याण अनुभागीय अधिकारी (एसडीओ) विश्वास गुजर ने बताया कि यह घटना 30 साल पुरानी श्री सप्तश्रृंगी इमारत की चौथी मंजिल पर स्लैब डालने के काम के दौरान हुई। इस इमारत में 52 परिवार रहते हैं। 

एसडीओ ने मीडिया को बताया, ‘‘शुरुआत में चौथी मंजिल का स्लैब गिर गया, जिसके साथ ही सभी निचली मंजिलों के स्लैब भी ढह गए, जिससे मलबे में 11 लोग फंस गए।'' मृतकों की पहचान नमस्वी श्रीकांत शेलार (2), प्रमिला कालचरण साहू (56), सुनीता नीलांचल साहू (38), सुशीला नारायण गुजर (78), वेंकट भीमा चव्हाण (42) और सुजाता मनोज वाडी (38) के रूप में हुई है। इस हादसे में चार व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनमें चार साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। इन सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

कल्याण डोंबिवली नगर निगम के अग्निशमन विभाग और टीडीआरएफ (ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल) के आपातकालीन प्रतिक्रिया दल सक्रिय रूप से मलबे को हटाने में लगे हैं। ये दल इसका भी पता लगाएंगे कि मलबे में और कोई तो नहीं दबा है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘बचाव अभियान पूरी ताकत से जारी है। इमारत की घेराबंदी कर दी गई है और बचाव कार्य पूरा होने के बाद संरचनात्मक सुरक्षा जांच की जाएगी।'' पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इमारत ढहने के कारणों की जांच कर रही है। 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। फडणवीस ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘कल्याण में इमारत ढहने की खबर से बहुत दुख हुआ है, जिसमें छह लोगों की जान चली गई। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं।'' उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घायलों के लिए तत्काल चिकित्सा उपचार और तेजी से बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News