नोएडा: रसोई गैस सिलेंडर फटने से छह लोग झुलसे, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 11:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नोएडा में सेक्टर 39 थानाक्षेत्र के छलेरा गांव में एक व्यक्ति के घर में शुक्रवार रात करीब नौ बजे रसोई गैस का सिलेंडर फट जाने से छह लोग झुलस गए। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि छलेरा गांव में अरुण सैनी के मकान में आज रात खाना बनाते समय रसोई गैस का छोटा सिलेंडर फट गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में के कैफ अली (20), गणेश कुमार पंडित (26), इश्ते खान नदाफ (19), सलाम नदाफ (18), नीरज सैनी (34) तथा भीम सैनी (40) झुलस गए। उन्होंने बताया कि घायलों में चार को जिला अस्पताल में तथा दो को कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एसीपी ने बताया कि दो लोग इस घटना में ज्यादा झुलसे हैं एवं अन्य लोगों की हालत सामान्य है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और थाना सेक्टर 39 पुलिस ने आग पर काबू पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News

Recommended News