आंध्र प्रदेश: ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी भयानक टक्कर, 6 लोगों की मौत
punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 02:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में शुक्रवार को एक कंटेनर वाहन और मिनी ट्रक की टक्कर होने से हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी| एक पुलिस अधिकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब पांच बजे कृत्तिवेन्नू मंडल के सीतानापल्ली में घटी। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सड़क पर जा रहे एक ट्रैक्टर से आगे निकलने के प्रयास में एक हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) ने उसे हल्की सी टक्कर मार दी और वाहन पर से उसके चालक का नियंत्रण खो गया।''
#WATCH | Krishna, Andhra Pradesh: Several people died and several others were injured in a road accident in the Seethanapalli Village in Kruthivennu Mandal. pic.twitter.com/dhgjrjcUrS
— ANI (@ANI) June 14, 2024
अधिकारी के अनुसार, इस दौरान सामने की तरफ से आ रहे एक मालवाहक ट्रक की एलसीवी से टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों के चालकों और तीन अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के समय एक वाहन में दस लोग सवार थे जबकि दूसरे वाहन में एक चालक और एक सहायक था। राज्य सरकार के मंत्री कोल्लू रवींद्र ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों को उनकी विशेष देखभाल करने का निर्देश दिया। बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।