दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत की छत गिरी, छह लोग मलबे में दबे
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 07:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी सुलेमान नगर में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से छह लोग घायल हो गये। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराह्न 12 बजकर 25 मिनट पर घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
अधिकारियों ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि घायलों में से दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किराड़ी सुलेमान नगर के फेज-2 के इंदर एन्क्लेव में इमारत की छत घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल के कारण गिर गई।
अधिकारी ने कहा कि मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, घायलों में से चार की पहचान प्रेम नगर निवासी अखिलेश शाह (35), इंदर एन्क्लेव निवासी असर मोध (36), रियाजुद्दीन (42) और अमन (44) के रूप में हुई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा

Pitru Paksha 2023: इस दिन से शुरू होंगे पितृ पक्ष, नोट कर लें श्राद्ध की तिथि