चार दिन बाद पुलवामा में जनजीवन सामान्य

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 12:37 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर के पुलवामा में चार दिन से जारी हड़ताल के बाद आज जनजीवन सामान्य हो गया । रविवार को जैश-ए-मोहम्मद के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शिविर पर फिदायीन हमले में पांच जवान शहीद हो गये थे और इसके बाद सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गये थेे। आज दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले और सभी मार्गों पर यातायात सामान्य रूप से चल रहा है।

इस दौरान सरकारी कार्यालयों, बैंकों और कोङ्क्षचग सेंटरों में सामान्य गतिविधियां रहीं। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिये पुलिस और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को पुलवामा नगर और तहसील मुख्यालयों पर तैनात रखा गया है। पंपोर और अवंतीपोरा में राजमार्ग पर पत्थरबाजी रोकने के लिये सुरक्षाबलों को तैनात रखा गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News