रक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार रूस दौरे पर जा रही सीतारमण

punjabkesari.in Sunday, Apr 01, 2018 - 04:28 PM (IST)

मॉस्को: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पर सातवें मॉस्को सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अगले हफ्ते रूस का दौरा करेंगी। रक्षा मंत्री के तौर पर यह उनका पहला रूस दौरा होगा। भारतीय दूतावास के एक बयान के मुताबिक, सीतारमण तीन अप्रैल से पांच अप्रैल के बीच अपने तीन दिवसीय दौरे मेंअंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पर सातवें मॉस्को सम्मेलन में हिस्सा लेंगी।

सीतारमण अपने रूसी समकक्ष आर्मी जनरल सर्गेई शाइगु और अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगी। भारत और रूस के बीच उच्चस्तरीय संपर्क की परंपरा को ध्यान में रखते हुए यह दौरा हो रहा है। इससे दोनों देशों के बीच परंपरागत गर्मजोशी और दोस्ताना संबंधों को मजबूती मिलेगी और खासकर सैन्य तकनीकी सहयोग के संदर्भ में।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News