बजट से पहले मनमोहन सिंह से मिलीं सीतारमण, मांगे सुझाव

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 06:11 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2019-20 के आम बजट की तैयारियों के बीच वीरवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। हालांकि इस भेंट के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बजट को लेकर चर्चा हुई। 
PunjabKesari

दरअसल संसद का सत्र अभी जारी है और वित्त मंत्री पांच जुलाई को आम बजट पेश करेंगी। सीतारमण वित्त मंत्री के तौर पर पहला केन्द्रीय बजट पेश करेंगी। जिसके तहत वह सभी सेक्टर के एक्सपर्ट से मिल रही हैं और उनसे सुझाव भी ले रही हैं। 

PunjabKesari
 28 साल में यह पहला मौका है, जब मनमोहन सिंह बजट सत्र में मौजूद नहीं होंगे। इसी महीने में उनका राज्यसभा कार्यकाल खत्म हो गया है। वे 1991 में पहली बार राज्यसभा सांसद चुने गए थे। गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने बीते हफ्ते भी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ एक बैठक की थी। जिसमें उन्होंने देश की आर्थिक विकास में राज्‍यों से सहयोग मांगा था। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News