सीताराम येचुरी बोले, चुनाव बाद हो सकता है गठबंधन

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 10:59 PM (IST)

अगरतलाः माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ‘दुर्योधन’ और ‘दुशासन’ करार दिया और कहा कि चुनाव के बाद विपक्षी दलों का गठबंधन बन सकता है।

येचुरी ने कहा, ‘‘भाजपा खुद को सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में दिखाने की कोशिश कर रही है और प्रचार कर रही है कि कोई भी पार्टी उन्हें नहीं हरा सकती। मैं 100 कौरव भाइयों में से केवल दो भाइयों दुर्योधन और दुशासन का जिक्र कर सकता हूं। हम सबसे बड़ी पार्टी (भाजपा) से दो नाम- जिन्हें नरेंद्र मोदी और अमित शाह को ले सकते है। वे खुद को अविजित होने का दावा करते हैं।’’

माकपा महासचिव ने कहा कि चुनाव के बाद विपक्षी दलों का गठबंधन हो सकता है, क्योंकि ऐसा पहले भी हो चुका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News