साली ने आधी रात बुर्के में जीजा को बुलाकर किया ये काम, दीदी के उड़ गए होश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 07:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस से लेकर आम लोगों तक को हैरान कर दिया। एक महिला ने अपने जीजा को बुर्का पहनकर बुलाया और उसके साथ मिलकर ऐसी साजिश रची कि जब पुलिस को सच्चाई पता चली तो सबके होश उड़ गए। मामला चोरी से जुड़ा है जिसमें लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की हेराफेरी हुई है। घटना इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र की है। यहां शुभ लाभ प्राइम टाउनशिप में रहने वाली एक पार्लर संचालिका शिवाली जादौन ने 13 मार्च को पुलिस थाने पहुंचकर अपने फ्लैट से चार बैग चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि वह किसी काम से बाहर गई थी और जब वापस आई तो फ्लैट का दरवाजा टूटा हुआ था और चार बैग गायब थे। इनमें से तीन बैग उसके लिव-इन पार्टनर अंकुश के थे। दीदी को जब ये बात पता चली तो होश ही उड़ गए। पुलिस जांच में पता चला कि चोरी हुए बैगों में कोई मामूली सामान नहीं बल्कि डेढ़ करोड़ रुपये नकद रखे गए थे, जो अंकुश की प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े थे। मामला सामने आते ही पुलिस अफसर तुरंत हरकत में आ गए।

सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज

जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो लोग बुर्का पहने चोरी करते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने इन चोरों को गिरफ्तार किया तो सच्चाई सामने आई। इनमें से एक आरोपी कोई और नहीं बल्कि फरियादी शिवाली का जीजा, बर्खास्त पुलिसकर्मी धीरू थापा निकला। धीरू थापा पहले पुलिस विभाग में आरक्षक था और उसकी नियुक्ति खंडवा में हुई थी। लेकिन 2010 में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद वह छोटे-मोटे काम करके गुजारा कर रहा था।
शिवाली लंबे समय से अंकुश के साथ लिव-इन में रह रही थी। लेकिन उसे शक था कि अंकुश उसे छोड़ देगा और उसका पैसा अपने पास रख लेगा। इसी डर से उसने यह पूरी साजिश रची और अपने जीजा धीरू थापा को इसमें शामिल किया।

पुलिस ने शुरू की कड़ी जांच

चोरी के बाद रुपयों से भरे बैग साथी प्रवीण को सौंप दिए गए थे, जिसकी तलाश अभी जारी है। पुलिस ने शिवाली को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News