ढोंगी बाबा झाड़-फूंक के नाम पर महिलाओं संग करता था गंदी हरकत, कभी प्राइवेट पार्ट्स को छूता तो कभी...
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 10:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क। हरियाणा के सिरसा जिले में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक स्व-घोषित बाबा झाड़-फूंक के नाम पर महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करता था। बाबा संजय भगत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक महिला के प्राइवेट पार्ट्स को छूता हुआ नजर आ रहा है। यह मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
कबाड़ी वाला कैसे बना बाबा?
संजय भगत जिसकी उम्र करीब 30 साल है पहले खेती-बाड़ी करता था। इसके बाद उसने हेयर ड्रेसर फिर कबाड़ी और किराना की दुकान भी चलाई। करीब दो साल पहले वह अचानक गांव वापस लौटा और दावा किया कि उसे आध्यात्मिक शक्ति मिली है। उसने अपने घर में ही दरबार लगाना शुरू कर दिया।
संजय ने सोशल मीडिया पर अपने 'चमत्कारों' का प्रचार शुरू किया और लोगों को यह यकीन दिलाया कि वह बीमारियों और नशे से मुक्ति दिला सकता है। धीरे-धीरे उसके दरबार में भीड़ जुटने लगी। जब भीड़ बढ़ने लगी तो उसने गांव के बाहर एक खाली जमीन पर अपना आश्रम बना लिया।
यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert! इस राज्य के 20 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
झाड़-फूंक के नाम पर घिनौनी हरकत
बाबा पर आरोप है कि वह इलाज के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूलता था। वह 11, 21 और 31 हजार रुपये तक की फीस लेता था लेकिन सबसे बड़ा विवाद तब खड़ा हुआ जब उसका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह झाड़ा लगाने के बहाने एक महिला के निजी अंगों को छू रहा था।
दावा है कि यह वीडियो खुद बाबा के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया गया था लेकिन लोगों के विरोध के बाद इसे हटा दिया गया। इस घटना के बाद गांव में बाबा का जोरदार विरोध शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें: America Encounter: पेंसिल्वेनिया में खूनी खेल: 3 पुलिसकर्मियों की हत्या, हमलावर एनकाउंटर में ढेर
विवादों से भरा है बाबा का इतिहास
संजय भगत पहले भी विवादों में रह चुका है। कुछ महीने पहले एक व्यक्ति की उसके दरबार में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी जिसके बाद परिवार ने बाबा पर लापरवाही का आरोप लगाया था। एक अन्य व्यक्ति ने भी पैसे लेने के बावजूद समस्या का हल न करने की शिकायत की थी।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह मामला एक बार फिर ऐसे ढोंगी बाबाओं की सच्चाई को सामने लाता है जो धर्म और आस्था के नाम पर लोगों को ठगते हैं और उनका शोषण करते हैं।