सिक्किम के स्वास्थ्य मंत्री एमके शर्मा ने दिया इस्तीफा
punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 11:02 PM (IST)

गंगटोकः सिक्किम के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री एमके शर्मा ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
शर्मा ने आज मुख्यमंत्री पीएस तमांग को सौंपे अपने त्याग पत्र में आरोप लगाया है कि 13 जनवरी को उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर वर्ष 2013 की रिट याचिका संख्या 59 के मामले को राज्य सरकार ने लोगों की भावनाओं को गंभीरता से नहीं लिया है।
उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में वह राज्य मंत्रिमंडल में बने रहना आवश्यक नहीं समझते हैं। शीर्ष अदालत द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों की पृष्ठभूमि में सरकार में यह दूसरा इस्तीफा है। इससे पहले बुधवार को अतिरिक्त महाधिवक्ता एस. जोशी ने इस्तीफा दे दिया था।