पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कुछ सुधार के संकेत, बेटे ने दी जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 09:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत सिथर है। उनकी सेहत में कुछ सुधार के संकेत दिखाई दे रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 

PunjabKesari

अभिजीत मुखर्जी ने बुधवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि आप सब की शुभकामनाओं और डॉक्टर्स के ईमानदार प्रयासों के साथ मेरे पिता की तबीयत अब स्थिर है। उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर नियंत्रण में हैं। उनकी सेहत में सुधार के सकारात्मक संकेत देखे गए हैं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। 

PunjabKesari

बता दें कि प्रणब मुखर्जी अब भी जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर है। उल्लेखनीय है कि 84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली छावनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिमाग में जमे खून के थक्के को निकालने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया था और तब से वह कोमा में हैं। उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News