सिद्धिविनायक मंदिर को जल्दी ही मिल सकता है उर्जा दक्ष भवन का प्रमाण-पत्र
punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2016 - 07:01 PM (IST)

मुंबई: सिद्धिविनायक मंदिर को जल्दी ही उर्जा दक्ष भावन घोषित किया जा सकता है। देश में हरित इमारतों को बढ़ावा देने वाली भारतीय हरित इमारत परिषद आईजीबीसी मंदिर के न्यासियों के साथ इस संदर्भ में बातचीत कर रही है।
आईजीबीसी के चेयरमैन प्रेम जैन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘अबतक हम सरकारी संस्थानों, रिहायशी और वाणिज्यिक इमारतों, होटल समेत अन्य पर जोर देते रहे हैं। लेकिन अब हम अपने कार्यक्रम के दायरे में पूजा स्थलों को भी लाना चाहते हैं। मुंबई में हम सिद्धिविनायक मंदिर को और उर्जा दक्ष बनाने के लिये उसके न्यासियों के साथ बातचीत कर रहे हैं।’’उन्होंने कहा,‘‘हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना होगा कि मंदिर की इमारत ज्यादा उर्जा कुशल हो। हम यह भी चाहते हैं कि उपयुक्त कचड़ा प्रबंधन प्रणाली क्रियान्वित हो। हम उम्मीद करते हैं कि इस बारे में न्यासियों को हमें समर्थन मिलेगा।’’