श्वेता, भावना और काजल...बाबा के काले कमरे का कैसी बनीं राज़दार...चैतन्यानंद की लेडी ब्रिगेड का खुला राज
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 04:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने स्वघोषित बाबा चैतन्यानंद से जुड़े एक बड़े मामले में उनकी 'लेडी ब्रिगेड' का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बाबा के सबसे करीबी लोगों में शामिल तीन सगी बहनों— श्वेता, भावना और काजल को गिरफ्तार किया है। ये तीनों बहनें पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम बिहार की रहने वाली हैं और इन पर बाबा के काले कारनामों में साथ देने का आरोप है।
मोटी सैलरी और रुतबा: कैसे बनीं बाबा की खास?
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये तीनों बहनें ग्रेजुएट और शादीशुदा थीं, लेकिन इन्होंने अपना रुतबा और पैसा बनाने के लिए बाबा का साथ दिया।
➤ जुड़ने का सफर: सबसे पहले 2011 में श्वेता बाबा से जुड़ी थीं। बाद में, उन्होंने अपनी दोनों बहनों, भावना और काजल, को भी बाबा से मिलवाया।
➤ मोटी सैलरी: बाबा चैतन्यानंद ने इन तीनों को 60 से 80 हजार रुपये तक की मोटी सैलरी पर नौकरी दे रखी थी।
➤ राजदार और मददगार: पैसा और रुतबा देखकर तीनों बहनें धीरे-धीरे बाबा की सबसे भरोसेमंद राजदार बन गईं और हर गलत काम में उनका साथ देने लगीं।
अश्लील चैट और विदेश यात्राएं
पुलिस को जांच में कई चौंकाने वाले सबूत मिले हैं:
➤ अश्लील चैट: पुलिस को पता चला है कि बाबा चैतन्यानंद तीनों बहनों से अश्लील चैट किया करता था।
➤ विदेश यात्राएं: ये तीनों महिलाएं कई बार बाबा के साथ विदेश यात्राओं पर भी गईं। हाल ही में जब बाबा यूएई गया था, तो इनमें से एक बहन उसके साथ मौजूद थी। बताया जाता है कि बाबा अब तक करीब 100 देशों का दौरा कर चुका है।
➤ आपत्तिजनक फोटो: जांच के दौरान पुलिस को बाबा के कमरे से इनमें से एक बहन का अश्लील फोटो भी मिला है।
छात्राओं को धमकाना और सबूत मिटाना
पुलिस के अनुसार, इन तीनों बहनों का काम केवल योग क्लास तक सीमित नहीं था। ये बाबा के काले कारनामों को छिपाने में मुख्य भूमिका निभाती थीं:
➤ धमकाना और मजबूर करना: ये बाबा के इशारे पर योग की छात्राओं को धमकाती थीं और उन्हें बाबा की बात मानने के लिए मजबूर करती थीं।
➤ सबूत नष्ट करना: ये लड़कियों की चैट डिलीट करातीं और सबूत नष्ट करती थीं।
➤ रुतबे में इजाफा: कोविड के बाद बाबा ने अपने इंस्टिट्यूट में सिर्फ लड़कियों को ही एडमिशन देना शुरू किया, जिसके बाद इन तीनों बहनों का रुतबा और भी बढ़ गया था।
बहनों ने कबूला राज
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद तीनों बहनों ने यह कबूल किया है कि बाबा चैतन्यानंद कई लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर चुका है। ये बहनें न सिर्फ बाबा की विश्वसनीय राजदार थीं, बल्कि उसके गैरकानूनी कामों को छिपाने में उसकी सबसे बड़ी मददगार भी साबित हुईं। दिल्ली पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।