कश्मीर में तैनात की जा रही सुरक्षा बलों की 280 से अधिक कंपनियां, लंगरों को भी किया बंद

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 08:10 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

श्रीनगर (प.स.): कश्मीर में सुरक्षा बलों की 280 से अधिक कंपनियां तैनात की जा रही हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों को शहर के अतिसंवेदनशील इलाकों तथा घाटी की अन्य जगहों पर तैनात किया जा रहा है। इनमें अधिकतर सी.आर.पी.एफ. कर्मी हैं। 

PunjabKesari Shri Amarnath yatra

सूत्रों ने कहा कि इस तरह अचानक 280 से अधिक कंपनियों (28,000 सुरक्षा कर्मियों) को देर शाम तैनात करने का कोई कारण नहीं दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि कुछ छिटपुट धर्मस्थलों से सुरक्षा हटा ली गई है क्योंकि खुफिया जानकारी मिली थी कि विदेशी आतंकवादी वहां पुलिस कर्मियों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। 

PunjabKesari Shri Amarnath yatra

शिक्षण संस्थानों में पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है और वे बृहस्पतिवार से 10 दिन तक के लिए बंद रहेंगे। अमरनाथ यात्रा के लिए कुछ लंगरों को भी बंद कर दिया गया है। 

PunjabKesari Shri Amarnath yatra
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News