जम्मू कश्मीर में पचास फीसदी दर से खुलेंगी दुकानें, एलजी ने जारी किया आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 03:18 PM (IST)

जम्मू: कोविड -19 मामलों की संख्या में निरंतर वृद्धि के बीच, जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को नगरपालिका और शहरी स्थानीय निकाय सीमाओं के भीतर मार्किट परिसरों की दुकानों, बाजारों, और मॉल्स में 50फीसदी दुकानें खोलने का आदेश दिया है।

लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, "नगर निगम / शहरी स्थानीय निकाय सीमा के भीतर बाजार परिसरों की दुकाने / बाज़ारों / मॉल्स में केवल 50त्न दुकानें वैकल्पिक आधार पर खोलनी होंगी।" "सभी जिलों के जिला मजिस्ट्रेट स्थानीय बाजार संगठनो के परामर्श से इसे लागू करने के लिए एक तंत्र तैयार किया जाएगा।

 

 
सरकार ने जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में रात के कफ्र्यू को भी बढ़ा दिया। "कोरोना कफ्र्यू जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों के सभी नगर निगम / शहरी स्थानीय निकाय सीमा तक बढ़ाया गया। यह पहले से ही आठ जिलों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News