JK: शोपियां में सुरक्षाबलों ने ढेर किए तीन आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 01:30 PM (IST)

श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए सोमवार को शोपियां में तीन आतंंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस को शोपियां के एक घर में में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। करीब दो घंटे तक चले एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।

PunjabKesari

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की गोपनीय सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के वाची क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया। आंतिवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया,‘‘मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए।''उनमें से एक आतंकवादी की पहचान आदिल अहमद के तौर पर हुई है। वह विशेष पुलिस अधिकारी था जो 2018 में बल छोड़ कर वाची के तत्कालीन विधायक एजाज अहमद मीर के आधिकारिक आवास से सात एके रायफल ले कर फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि शेष दो आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News