मनु भाकर और नीरज चोपड़ा की होगी शादी? पिता राम किशन ने कहा- नीरज बेटे की तरह...

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 02:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत की युवा शूटर मनु भाकर और नीरज चोपड़ा की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा है। इस बीच अब मनु के पिता का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नीरज हमारे बेटे की तरह है। वहीं शादी की खबरों को मनु के पिता राम किशन ने गलत बताया है।

मनु के पिता राम किशन ने इस बारे में कहा कि, "मनु अभी बहुत छोटी है.. उसकी शादी की उम्र भी नहीं है। अभी इस बारे में सोचा भी नहीं है।" इसके अलावा उन्होनें कहा “मनु की मां नीरज को अपने बेटे की तरह मानती हैं” साथ ही "जिस तरह नीरज ने मेडल जीता, पूरे देश को इसके बारे में पता चला.. इसी तरह, जब वह शादी करेगा, तो सभी को पता चल जाएगा।"

बता दें कि भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीते, जिनमें से एक सिंगल्स 10 मीटर एयर पिस्टल और दूसरा मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ जीता। मनु भाकर किसी एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं। पेरिस ओलंपिक के समापन के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मनु की मां सुमेधा और नीरज चोपड़ा के बीच बातचीत होती दिखाई दे रही है। इस वीडियो में मनु के पिता राम किशन भी दिखते हैं, जिनके पैर छूने का दृश्य भी शामिल है।

दरअसल, पेरिस ओलंपिक के समापन के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नीरज चोपड़ा का हाथ मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर अपने सिर पर रखते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे वे नीरज से कोई वादा ले रही हों। लोगों ने इसे मनु और नीरज की शादी से जोड़ते हुए तेजी से वायरल कर दिया। जब इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के बीच शादी की अफवाहें फैलने लगीं, तो मनु के पिता राम किशन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

राम किशन ने नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की शादी से जुड़ी खबरों को खारिज करते हुए कहा, "मनु अभी काफी छोटी है और शादी के लायक नहीं हुई है। हमने अब तक इस बारे में कुछ भी नहीं सोचा है।" सुमेधा भाकर और नीरज चोपड़ा के बीच बातचीत के बारे में राम किशन ने कहा, मनु की मां नीरज को अपने बेटे जैसा मानती हैं, और उसी आधार पर दोनों के बीच उस दिन बातचीत हो रही थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News