Shocking ! जम्मू में फिल्मी अंदाज में युवक का अपहरण, मारपीट का CCTV आया सामने
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 12:54 PM (IST)
नेशनल डेस्क। जम्मू के नरवाल इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब पांच से छह युवकों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और बाद में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए युवक को बचा लिया। इस किडनैपिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
CCTV में कैद हुई किडनैपिंग की घटना
किडनैपिंग की घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई जो एक गैराज का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक एक गैराज में खड़ा है और कुछ लोग उसके पास खड़े हैं तभी एक कार वहां रुकती है। गाड़ी से एक के बाद एक चार लोग उतरते हैं और युवक को पकड़कर गाड़ी में डालने की कोशिश करते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि किडनैपर्स युवक को मारते हुए उसे गाड़ी में डालने की कोशिश करते हैं।
जम्मू के नरवाल इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब फिल्मी अंदाज में युवक का अपहरण करने की कोशिश की गई। देखिए वीडियो। pic.twitter.com/WyqCzgMuOJ
— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) January 16, 2025
यह भी देखा गया कि एक व्यक्ति जो पहले से ही युवक के पास खड़ा था किडनैपर्स के साथ मिलकर युवक को उनके हवाले करता है। इस पूरी घटना को कई लोग देख रहे थे लेकिन किसी ने भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं की और सब लोग तमाशबीन बने खड़े रहे।
यह भी पढ़ें: बिना RC ड्राइविंग के दौरान आपको भरना पड़ सकता है हजारों का चालान! बचने के लिए अपनाएं ये ट्रिक
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। सभी नाकों को अलर्ट किया गया और गाड़ी के नंबर को फ्लैश किया गया। इसके बाद पुलिस ने मीरा साहिब इलाके में पहुंचकर किडनैप किए गए युवक को सुरक्षित बचा लिया। हालांकि किडनैपिंग करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।