Roadways Fare: बस सफर होगा अब महंगा लेकिन महिलाओं को राहत का तोहफा, जानें कितना बढ़ा किराया?

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 11:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क। राजस्थान में अब रोडवेज बसों में सफर करना महंगा हो गया है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने राज्य सरकार के निर्देश पर बसों के किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है जो 5 अगस्त की आधी रात से लागू हो गई है। यह बढ़ोतरी साधारण बसों से लेकर सुपर लग्जरी एसी बसों तक सभी श्रेणियों में की गई है।

किस बस का कितना बढ़ा किराया?

किराए में यह बढ़ोतरी 10 पैसे से लेकर 20 पैसे प्रति किलोमीटर तक की गई है।

यह भी पढ़ें: अब बिना WhatsApp अकाउंट के भी होगी चैट, नया फीचर मचाएगा तहलका, जानें कैसे करेगा काम?

➤ साधारण बसों: 10 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी

➤ सेमी-डीलक्स बसों: 12 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी

➤ डीलक्स (नॉन-एसी) बसों: 15 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी

➤ वातानुकूलित (एसी) बसों: 15 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी

➤ सुपर लग्जरी एसी बसों: 20 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी

यह भी पढ़ें: Facebook पर मिले दिल के तार फिर हो गया शादीशुदा से प्यार! कई सालों तक बनाता रहा संबंध, कभी होटलों में तो कभी...

इस बढ़ोतरी के बाद साधारण बसों का किराया अब 95 पैसे प्रति किलोमीटर हो गया है जबकि सुपर लग्जरी बसों का किराया ₹2.10 प्रति किलोमीटर तक पहुंच गया है। हालांकि अच्छी बात यह है कि लगेज चार्ज, आरक्षण शुल्क या अन्य टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह नई दरें केवल राजस्थान राज्य की सीमा के भीतर ही लागू होंगी।

रक्षाबंधन पर महिलाओं को सौगात

किराए में बढ़ोतरी के बावजूद राजस्थान सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर एक बड़ी राहत दी है। 9 और 10 अगस्त को सभी श्रेणियों की रोडवेज बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा राज्य की सभी रूट्स पर उपलब्ध होगी और महिलाओं को इन दो दिनों में टिकट लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News