शिवसेनाः 'सामना' की एडिटर बनीं CM उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे, पहली बार कोई महिला संभाल रही कमान

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 04:36 PM (IST)

मुंबईः शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' को आखिर लंबे इंतजार के बाद अपना संपादक मिल ही गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे अब मुखपत्र सामना की नई संपादक (Editor) होंगी। उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले सामना के संपादक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह पद खाली चल रहा था। यह पहली बार है कि सामना को कोई महिला बतौर संपादक संभालेंगी।

PunjabKesari

 1 मार्च के संस्करण में बतौर संपादक रश्मि उद्धव ठाकरे का ही नाम दिया गया है। संजय राउत सामना के कार्यकारी संपादक बने रहेंगे। सामना शिवसेना का मुखपत्र है, जो दो भाषाओं हिंदी और मराठी में प्रकाशित होता है। सामना का हिंदी संस्करण 'दोपहर का सामना' के नाम से प्रकाशित होता है। सामना की स्थापना 23 जनवरी 1988 को शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे ने की थी और अपने निधन तक वहीं इसके संपादक बने रहे। बाल ठाकरे के बाद उद्धव ठाकरे सामना के संपादक का कामकाज संभाल रहे थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News