50-50 फार्मूले पर नई सरकार: अढ़ाई-अढ़ाई साल शिवसेना-NCP का CM, कांग्रेस का डिप्टी सीएम

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 12:20 PM (IST)

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद भी सरकार गठन को लेकर चर्चा जारी है। कांग्रेस-राकांपा ने ‘सांझा न्यूनतम कार्यक्रम’ के लिए 5-5 सदस्यों की समिति को नामित किया, जो गठबंधन पर चर्चा कर सरकार गठन के लिए नीति निर्धारित करेगी। वहीं कांग्रेस-राकांपा समिति ने बुधवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर 50 मिनट चर्चा की। इधर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का एक नया फॉर्मूला भी सामने आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक अढ़ाई-अढ़ाई साल शिवसेना और राकांपा का मुख्यमंत्री होगा और पूरे 5 साल के लिए कांग्रेस का उपमुख्यमंत्री होगा।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री का पोर्टफोलियो हटाकर जनसेवक लिखा। कांग्रेस, राकांपा व शिवसेना सांझा प्रैस कॉन्फ्रैंस में उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार गठन को लेकर बातचीत ‘सही दिशा’ में आगे बढ़ रहे हैं। राकांपा नेता अजीत पवार ने बुधवार रात कहा कि न्यूनतम सांझा कार्यक्रम तय करने से जुड़ी कांग्रेस और राकांपा की प्रस्तावित संयुक्त बैठक रद्द हो गई है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News