शिवसेना नेता अरविंद सावंत का केंद्र सरकार से इस्तीफा, बोले-BJP के साथ गठबंधन खत्म

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 09:47 PM (IST)

नई दिल्ली/मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सोमवार को भी बैठकों का दौर जारी है। महाराष्ट्र में तीन दल एकसाथ मिलकर सरकार बनाने पर विचार कर रहे हैं। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने को तैयार है। इसी बीच शिवसेना के नेता अरविंद सावंत ने केंद्र सरकार से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रैंस की और कहा कि भाजपा के साथ 50-50 फार्मूले पर सहमति बनी थी लेकिन अब वह इससे मुकर रही है। सावंत ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्तीफा सौंप दिया है। सावंत ने कहा कि अब शिवसेना एनडीए में नहीं है। अब भाजपा के साथ शिवसेना का गठबंधन खत्म हुआ।

PunjabKesari

बता दें कि रविवार को भाजपा ने राज्यपाल से मिलकर कहा कि वह महाराष्ट्र में सरकार नहीं बना सकती क्योंकि उसके पास बहुमत नहीं है। भाजपा ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर कहा कि अगर शिवसेना चाहे तो वह महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ मिलकर सरकार बना सकती है। उन्होंने कहा कि शिवसेना हमारे साथ नहीं आना चाहती है और उसने जनादेश के साथ विश्वासघात किया है।

PunjabKesari

इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें सरकार गठन का न्यौता दिया और सोमवार को शाम 7.30 बजे तक जानकारी मांगी। वहीं शिवसेना नेता ने कहा कि सोमवार सरकार गठन के लिए राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।  नवाब मलिक ने कहा कि यदि शिवसेना हमारा समर्थन चाहती है तो उन्हें ऐलान करना होगा कि उनका अब भाजपा से कोई संबंध नहीं है और उन्हें एन.डी.ए. से बाहर आने का भी ऐलान करना होगा। साथ ही केंद्र में शिवसेना के सभी मंत्रियों को भी इस्तीफा देना होगा।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News