शिवसेना ने दल-बदल के लिए मनसे पार्षदों को दिए पांच-पांच करोड़ रुपए : राज ठाकरे

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 12:49 AM (IST)

मुम्बई : मुम्बई नगर निकाय में शुक्रवार को प्रतिद्वंद्वी शिवसेना में अपनी पार्टी के सात पार्षदों के चले जाने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने आज आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी ने उनमें से हरेक को पांच-पांच करोड़ रुपए देकर ‘पैसे की गंदी राजनीति’ की है।

शिवसेना के संस्थापक और अपने चाचा दिवंगत बाल ठाकरे को याद करते हुए मनसे प्रमुख ने कहा कि ऐसी ही गंदी राजनीति के चलते 2006 में उन्होंने शिवसेना छोड़ दी थी। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने भी इस दलबदल के आलोक में शिवसेना पर ‘खरीद-फरोख्त’ का आरोप लगाया। हालांकि उद्धव ठाकरे ने इसे घर वापसी बताया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News