CM पार्रिकर का अमेरिका में चल रहा इलाज, शिवसेना ने गोवा में की राष्ट्रपति शासन की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 03:24 PM (IST)

पणजी: मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर की गोवा में अनुपस्थिति को देखते हुए शिवसेना ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की आज मांग की। पार्रिकर पिछले हफ्ते से इलाज के लिए अमेरिका गए हुए हैं। शिवसेना की गोवा प्रवक्ता राखी प्रभु देसाई नाइक ने एक बयान जारी कर कहा कि पार्रिकर की अनुपस्थिति में राज्य ‘‘नेतृत्वविहीन’’ हो गया है और कोई भी खनन उद्योग में चल रहे संकट जैसे मुख्य मुद्दों पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत नहीं है।

उन्होंने कहा कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी (भाजपा की सहयोगी) के प्रमुख विजय सरदेसाई का हालिया बयान कि राज्य में आपातकाल जैसे हालात हैं, यहां की हालत को सही ढंग से दर्शाता है। नाइक ने कहा कि राज्य ऐसे समय में नेतृत्वविहीन है जब यहां खनिज उद्योग बंद होने के कगार पर है और इस पर निर्भर लोगों के बारे में कोई भी बोलने वाला नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News