नोटबंदी के बाद शिरडी मंदिर को 6 दिन में इतने करोड़ का दान, जानकर रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2016 - 11:35 PM (IST)

मुंबई: नोटबंदी के ऐलान के बाद हर कोई अपने पुराने नोटों को किसी न किसी तरह ठिकाने में लगा हुआ है। टैक्स से बचने के लिए बैंकों में जायज राशि जमा कराने के बाद लोग अपने पुराने 1000 और 500 के नोटों को हर संभव तरीके से प्रयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। इसका खासा असर मंदिरों में दान पर भी दिखा। पुराने बड़े नोट बंद होने के बाद शिरडी मंदिर को खूब दान मिला है।
 

मंदिर के दानपात्र में पिछले छह दिनों मेंं दो करोड़ रुपए से ज्यादा का दान मिला है। मंदिर न्यास के एक पदाधिकारी ने बताया कि पिछले छह दिनों में श्रद्धालुओंं ने दानपात्र में 2.32 करोड़ रुपए डाले हैं। इनमें हजारों की संख्या में पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट हैं। दानपत्र में पुराने 500 रुपए के 9,218 नोट जबकि 1000 रुपए के 3,258 नोट शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News