बीकेसी में दशहरा रैली के लिए उद्धव को नहीं शिंदे गुट को मिली मंजूरी, गरमाई सियासत

punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 01:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क : शिवसेना के शिंदे गुट को बीकेसी के एमएमआरडीए ग्राउंड पर दशहरा रैली करने की इजाजत मिल गई है। बताया जा रहा है कि उद्धव गुट ने शिंदे गुट से पहले रैली की इजाजत मांगी थी, लेकिन एमएमआरडीए ने शिंदे गुट को इजाजत देकर सियासत और भी गरमा दिया है।

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए ग्राउंड में उद्धव ठाकरे गुट की बजाए सीएम एकनाथ शिंदे गुट को इजाजत दिए जाने से यहां साफ तौर से एकनाथ शिंदे गुट का प्रभाव दिखाई दे रहा है। मगर लड़ाई बीकेसी की एमएमआरडीए ग्राउंड की है ही नहीं, इस मैदान में दशहरा रैली का प्लान तो एक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बनाया गया है।

शिवाजी पार्क में रैली की इजाजत किोस गुट को मिलेगी

कल ही उद्धव ठाकरे ने अपने गुट के शिवसेना विभागप्रमुखों की एक अहम बैठक की थी, इस बैठक में उन्होंने अपने पदाधिकारियों को यह आदेश दिया कि दशहरा रैली शिवाजी पार्क में होकर रहेगी। वे बिना किसी गलतफहमी में रहे हजारों की तादाद में भीड़ जुटाने की तैयारी में लगें। इसके एक दिन बाद ही प्रशासन ने बीकेसी के एमएमआरडीए ग्राउंड में शिंदे गुट के पक्ष में रैली की इजाजत देकर माहौल को गरमा दिया है। बीएमसी ने अब तक शिवाजी पार्क में दशहरा रैली के लिए किसे इजाज़त देनी है..इसपर अभी निर्णय नही लिया है, देखना है यहां किसे इजाजत मिलती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News