शीला की केजरीवाल को नसीहत- संविधान के तहत करें काम

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 01:05 PM (IST)

नई दिल्ली:  दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने एक इंटरव्यू के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल संविधान के तहर काम नहीं करते हैं। इसके साथ शुंगलू समिति की रिपोर्ट पर भी अपनी प्रतिक्रिया रखी। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट बहुत ही महत्वपुर्ण है और इसे भारत सरकार एवं एलजी द्वारा बहुत ही ध्यान से बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जब आप सरकार में होते हो, तो बहुत कुछ करना चाहते हैं लेकिन जो भी आप करते हैं वह संवैधानिक के तहत करते हो, और यदि ऐसा नहीं है तो मुझे डर है कि ऐसे दयालु कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों को ले जाना होगा।

उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल यह सोचते हैं कि सीएम को सत्ता चलाने का पावर नहीं है, तो उन्होंने दिल्ली का मुख्यमंत्री क्यों चुना? केजरीवाल ने लोगों से कई तरह के झूठे वादे किए, लेकिन उन्हें संविधान के तहत काम करने की जरूरत है। पूर्व सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी को इस पूरे मामले का एमसीडी चुनाव पर भी असर देखने को मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News