शीला दीक्षित का सोनिया गांधी के नाम लिखा आखिरी खत आया सामने

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 01:36 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित का संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखा आखिरी खत सामने आया है। दुनिया को अलविदा कह चुकीं दिल्ली की पूर्व सीएम ने यह खत 8 जुलाई को सोनिया गांधी को लिखा था। इस खत में शीला दीक्षित ने राज्य प्रभारी पीसी चाको के साथ सियासी टकराव से लेकर दिल्ली कांग्रेस में चल रही राजनीति को लेकर तमाम बातें कही थीं। शीला दीक्षित ने सोनिया को खत में दिल्ली के नेताओं की भूमिका की भी जांच कराने की मांग की थी। दिवगंत पूर्व सीएम ने दिल्ली में चल रहे सारे सियासी ड्रामे के लिए अजय माकन को जिम्मेदार बताया था।
PunjabKesari
शीला ने ये लिखा था खत में
शीला दीक्षित ने खत में लिखा कि मैं दिल्ली कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए काम कर रही हूं लेकिन अजय माकन के इशारे पर पीसी चाको बेवजह के कदम उठा रहे हैं और मेरे काम में अड़ंगा डाल रहे हैं। शीला दीक्षित ने आरोप लगाया था कि माकन चाको को गुमराह कर रहे हैं जिस वजह से वे पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं और मेरे फैसलों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि माकन और चाको दोनों ही दिल्ली में गठबंधन चाहते थे लेकिन मैं ही अकेली इसके विरुद्ध खड़ी रही, मेरे हठ का नतीजा सबके सामने है कि बिना गठबंधन के कांग्रेस दिल्ली में दूसरे नंबर की पार्टी बनी। उन्होंने सोनिया को लिखा था कि दिल्ली कांग्रेस के हालिया विवाद में आप (मेरी, चाको और माकन) हम तीनों की भूमिका की जांच करा लें, मेरे आरोप सही साबित होंगे। 
PunjabKesari
लोकसभा चुनाव में चाको और माकन से बढ़ा मतभेद
शीला दीक्षित का पीसी चाको और अजय माकन के साथ मतभेद काफी समय से चल रहे थे लेकिन लोकसभा चुनाव के समय यह मतभेद काफी बढ़ गया था और खुलकर यह बात सामने भी आई थी। दरअसल दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहते थे। चाको और अजय माकन इस पक्ष में थे लेकिन शीला दीक्षित ने इसका विरोध किया था। आप के साथ गठबंधन पर आखिरी समय तक सस्पेंस बना रहा और आखिरकार कांग्रेस ने शीला दीक्षित की बात मानी और गठबंधन नहीं हुआ लेकिन पार्टी दिल्ली में सभी सीटें हार गई।

PunjabKesari

बता दें कि शनिवार को शीला दीक्षित (81) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। 3 बजकर 55 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। वे  दिसंबर 1998 से दिसंबर 2013 तक दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रहीं। दिल्ली को संवारने में उनकी भूमिका काफी अहम रही है। हाल ही में उन्हें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष बनाया गया था। 

PunjabKesari
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News