शेख हसीना के बेटे ने वीजा रद्द होने बारे दी सफाई, PM मोदी का किया धन्यवाद, कहा-"हमेशा आभारी रहूंगा",

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 01:46 PM (IST)

International Desk: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने बांग्लादेश के हालात पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि संकट के समय भारत सरकार और पीएम मोदी ने उनकी मां की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सजीब ने साफ किया कि शेख हसीना का वीजा रद्द होने की खबरें महज अफवाहें हैं और उन्होंने कहीं भी राजनीतिक शरण के लिए आवेदन नहीं किया है। सजीब वाजेद ने एक विशेष इंटरव्यू में कहा, "किसी ने भी मेरी मां का वीजा रद्द नहीं किया है। न ही उन्होंने किसी भी देश में राजनीतिक शरण के लिए आवेदन किया है। ये सभी अफवाहें हैं।" 

PunjabKesari

सजीब वाजेद ने आगे कहा, "मेरी मां की जान बचाने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार का व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद करता हूं। मैं पीएम मोदी का हमेशा आभारी रहूंगा।"सजीब वाजेद जॉय ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए साफ किया कि शेख हसीना का वीजा रद्द नहीं हुआ है और उन्होंने कहीं भी राजनीतिक शरण के लिए आवेदन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यह सारी बातें सिर्फ अफवाहें हैं, जिनका कोई आधार नहीं है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया में नेतृत्व की भूमिका निभानी चाहिए और अन्य विदेशी शक्तियों को इस क्षेत्र की स्थिति को नियंत्रित करने का मौका नहीं देना चाहिए, क्योंकि यह भारत का पड़ोस है और इसका पूर्वी हिस्सा है। सजीब वाजेद ने हसीना सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बांग्लादेश ने आर्थिक विकास किया और शांति बनी रही। उन्होंने कहा, "कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि शेख हसीना की सरकार ने बांग्लादेश में शांति बनाए रखी, आर्थिक विकास किया, और उग्रवाद को रोका। हम एकमात्र सरकार हैं जिसने यह साबित किया है कि हम यह कर सकते हैं।"
PunjabKesari

बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश के बिगड़ते राजनीतिक हालात और शेख हसीना के वीजा रद्द होने की खबरों ने जोर पकड़ा था। इस मुद्दे पर शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने अपने बयान में इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी दलों और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ रही है। विरोध प्रदर्शन, अवामी लीग सरकार पर आरोप, और बढ़ती हिंसा ने देश के माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News