परिवार के साथ किराए के कमरे में रहती... आज मिनटों में कमाती हैं करोड़ों, देखें प्रोफाइल
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 08:27 PM (IST)

नेशलन डेस्क: बॉलीवुड की आइकॉनिक हसीना मलाइका अरोड़ा ने अपनी मेहनत और डांस के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। कभी खान परिवार से जुड़ी रही मलाइका ने कपूर परिवार के एक्टर को भी डेट किया। लेकिन उनकी असली पहचान उन्हें ‘छैयां छैयां’ और ‘मुन्नी बदनाम हुई’ जैसे आइटम नंबरों से मिली, जिनके लिए वो आज करोड़ों रुपये फीस वसूलती हैं।
संघर्षों से भरा बचपन
मलाइका का बचपन बेहद संघर्षों भरा रहा। एक छोटे से किराये के कमरे में अपने पूरे परिवार के साथ रहकर उन्होंने मुश्किल हालातों का सामना किया। एक इंटरव्यू में मलाइका ने अपने बचपन को लेकर बताया था, "हम अक्सर मजाक में कहते थे कि हम माचिस की डिब्बी में रहते थे। घर कितना छोटा था, ये मुझे आज भी याद है।"
लाखों की फीस और चमकती लाइफ
आज मलाइका अरोड़ा एक आइटम नंबर के लिए करोड़ों रुपये फीस लेती हैं। उन्होंने कई रियलिटी शो में जज के रूप में भी अपनी छवि बनाई। ‘छैयां छैयां’, ‘मुन्नी बदनाम हुई’, ‘माही वे’, ‘अनारकली डिस्को चली’ और हाल ही में ‘आप जैसा कोई’ जैसे गानों ने उन्हें इंडस्ट्री की सबसे महंगी और लोकप्रिय आइटम क्वीन बना दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नई फिल्म ‘थामा’ के आइटम नंबर के लिए उन्होंने 2 करोड़ रुपये फीस ली है।
निजी जीवन और रिलेशनशिप्स
मलाइका ने साल 1998 में अरबाज खान से शादी की थी, लेकिन 2017 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद वो अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप में आईं, लेकिन 6 साल बाद दोनों का ब्रेकअप हुआ।
आलीशान घर और करोड़ों की नेटवर्थ
51 साल की उम्र में सिंगल लाइफ जी रही मलाइका मुंबई में 14 करोड़ रुपये कीमत के घर में रहती हैं। उनकी कुल नेटवर्थ करीब 100 करोड़ रुपये आंकी जाती है। किराये के कमरे से लेकर बॉलीवुड की सबसे महंगी आइटम क्वीन बनने तक मलाइका अरोड़ा की कहानी हर बॉलीवुड फैन के लिए प्रेरणादायक है।