कल्पना चावला की तरह अतंरिक्ष नहीं जा रही शावना, किया सच का खुलासा(Pics)

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2017 - 01:08 AM (IST)

नई दिल्ली: कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद भारतीय मूल की तीसरी महिला डॉक्टर शावना पांड्या के अगले साल अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने की अटकलों पर विराम लग गया है। 32 साल की शावना न्यूरोसर्जन ने खुद यह बात अपनी फेसबुक पोस्ट पर बताई हैं। वह इन दिनों कनाडा की अल्बर्टा यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में जनरल फिजीशियन हैं। खबरों के अनुसार, शावना अंतरिक्ष मिशन के लिए एस्ट्रोनॉट के तौर पर तैयारी कर रही हैं। सिटीजन साइंस एस्ट्रोनॉट (CSA) प्रोग्राम के तहत स्पेस में जाने के लिए 3200 लोगों में से दो लोग सेलेक्ट हुए हैं। इनमें से एक नाम शावना के होने के कयास लगाए जा रहे थे।



अपनी फेसबुक पोस्ट में शावना ने लिखा कि उनके अंतरिक्ष मिशन पर जाने को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि उनका काम कनाडा की स्पेस एजेंसी और नासा से एकदम अलग है। शावना ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट पर लिखा कि उनके न्यूरोसर्जन होने की बात भी सही नहीं है और न ही वह ओपेरा सिंगर हैं। बल्कि वह फिजिशन, स्पीकर और सिटीजन साइंटिस्ट एस्ट्रोनॉट, और एक्वानॉट हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News