शशि थरूर ने फिर की PM मोदी की तारीफ

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2016 - 10:17 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की है। एक चैनल से खास बातचीत में थरूर ने मोदी की ऊर्जा और उनके उत्साह पर कसीदे पढ़े। थरूर ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और कांग्रेस की भविष्य की रणनीति पर उनकी राय बिल्कुल स्पष्ट है। हालांकि थरूर ने बलूचिस्तान जैसे मुद्दे पर केंद्र सरकार की खिंचाई भी की है।

कश्मीर के साथ बलूच मुद्दा उठाना गलत
कांग्रेसी सांसद ने कहा कश्मीर के साथ बलूचिस्तान के मुद्दे को उठाना सही नहीं बताया है। यह अंतरराष्ट्रीय जगत में तू-तू मैं-मैं करने जैसा जैसा लगता है। थरूर के मुताबिक, हम किसी के आंतरिक मामले में दखल नहीं देते क्योंकि इससे हमारे दावे की ताकत नहीं बढ़ती। थरूर पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय जगत में अलग-थलग करने के मुद्दे पर भी सरकार से अलग राय देते दिखे। थरूर ने कहा कि पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं किया जा सका है। चीन और अमरीका सहित कई देश आज भी अलग-अलग वजहों से पाकिस्तान के साथ हैं।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News