185 पर पहुंचा 5 रुपये का शेयर, 5 साल में निवेशकों को मिला बंपर रिटर्न

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 05:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क. भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है। लेकिन इस मंदी के बीच कुछ कंपनियों के शेयर 5% के Upper Circuit में पहुंच रहे हैं, जिनमें एक कंपनी का नाम SPML Infra है। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को शानदार 3,286% का रिटर्न दिया है। साल 2020 में जहां इस कंपनी के शेयर का मूल्य सिर्फ 5 रुपये था। वहीं अब इसकी कीमत ₹185 तक पहुंच गई है।

कंपनी को अब अमेरिकी एनर्जी कंपनी से बड़ा ठेका मिला है, जिसका असर कंपनी के शेयर पर भी देखने को मिला। शुक्रवार को कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आया और पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर ने 21% का शानदार रिटर्न दिया। हालांकि, दिसंबर 2024 के बाद से कंपनी के शेयर में गिरावट भी आई है और शेयर ने 275 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ था, जिसके बाद इसमें करेक्शन आया।

एनर्जी वॉल्ट, USA से करार

कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई एक फाइलिंग में जानकारी दी है कि उसने एनर्जी वॉल्ट, USA के साथ सस्टेनेबल एनर्जी स्टोरेज के लिए करार किया है। इस समझौते का उद्देश्य SPML Infra को प्रौद्योगिकी हस्तांतरित करके भारत में ऊर्जा भंडारण प्रणालियों के उत्पादन और कार्यान्वयन में तेजी लाना है। कंपनी का कहना है कि इस समझौते से SPML Infra को बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (BESS) के मल्टी-गीगावाट घंटे (GWh) के डिप्लॉयमेंट का अवसर मिलेगा, जो भारत में ग्रीन एनर्जी के विस्तार और ऊर्जा भंडारण की जरूरतों को पूरा करेगा। कंपनी का लक्ष्य अगले दशक में 30-40 गीगावाट घंटे तक BESS उत्पादन करने का है।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

SPML Infra की दिसंबर 2024 में शुद्ध बिक्री 186.27 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के मुकाबले 26.15% कम है। हालांकि, कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 9.94 करोड़ रुपये रहा, जो दिसंबर 2023 में सिर्फ 1.11 करोड़ रुपये था और इसने 794.99% का वृद्धि दर्ज की। इसके अलावा दिसंबर 2024 में कंपनी का EBITDA 22.48 करोड़ रुपये रहा, जो दिसंबर 2023 में 5.15 करोड़ रुपये था, यानी इसमें 336.5% का इजाफा हुआ है। कुल मिलाकर SPML Infra को लेकर निवेशकों का विश्वास बढ़ रहा है, खासकर इस नए समझौते के बाद कंपनी की ऊर्जा भंडारण क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News